Mumbai : सोलापुर | पुणे:
पुणे की कुख्यात टिपू पठान गैंग का खतरनाक और मोस्ट वांटेड शूटर शाहरुख उर्फ अट्टी रहीम आखिरकार सोलापुर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
इस कार्रवाई से महाराष्ट्र के अपराध जगत में भारी हड़कंप मच गया है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर अट्टी को ट्रैक किया और घेराबंदी के दौरान उसने भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
🔍 अट्टी रहीम कौन था?
पुणे की ‘टिपू पठान गैंग’ का खास शूटर
हत्या, वसूली, रंगदारी और हथियार कानून समेत कई गंभीर केस दर्ज
पुणे के हडपसर, कोंढवा, भारती विद्यापीठ थानों में दर्जनों FIR
MCOCA के तहत फरार घोषित अपराधी
📍 कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को इनपुट मिला था कि अट्टी सोलापुर में छिपा है। मौके पर पहुंची टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और अट्टी को ढेर कर दिया।
📣 पुलिस का बयान:
“शाहरुख उर्फ अट्टी बेहद खतरनाक अपराधी था, उसके मारे जाने से पुणे और आसपास के इलाकों में अपराध का नेटवर्क कमजोर हुआ है। यह एनकाउंटर पूरी तरह से कानून के तहत हुआ है।”
⚠️ इस मुठभेड़ के बाद टिपू पठान गैंग को बड़ा झटका लगा है।
अब पुणे और सोलापुर की अपराधी दुनिया में डर और सन्नाटा छा गया है।
📢 इस केस से जुड़ी पूरी जानकारी, तस्वीरें और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए क्लिक करें:
👉 www.bandhunews.in