मलाड पुलिस की बड़ी कार्रवाई – महफ़िल हुक्का पार्लर सील किया गया.

0
16

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मालाड पश्चिम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थित महफ़िल हुक्का पार्लर पर पुलिस ने एक सफल छापेमारी की है। यह कार्रवाई डीसीपी ज़ोन 11 श्री आनंद भोंटे के मार्गदर्शन व निगरानी में अंजाम दी गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्लर में अवैध रूप से हुक्का परोसे जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद यह रेड की गई। मौके से हुक्का सेट, तंबाकू फ्लेवर और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है।

छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल मामले की जांच मालाड पश्चिम पुलिस स्टेशन में जारी है।

Facebook Comments Box