मोस्ट वॉन्टेड ड्रग्स किंग नवीन चिचकर के पिता गुरु चिचकर ने खुदकुशी की; पुलिस और NCB अधिकारियों पर गंभीर आरोप..

0
88

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : नवी मुंबई के बिल्डर और भारत के मोस्ट वांटेड ड्रग्स सिंडिकेट के सरगना नवीन चिचकर के पिता गुरु चिचकर ने शुक्रवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गुरु चिचकर खुद भी नवी मुंबई क्षेत्र के मशहूर बिल्डर थे। पुलिस ने उन्हें ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बुलावे के बाद, कार्रवाई के डर से उन्होंने घर में खुद पर गोली चला दी। उन्होंने 9 एमएम की पिस्टल से खुद को गोली मारी। इतनी एमएम की पिस्टल का आम नागरिकों को लाइसेंस नहीं दिया जाता, फिर भी उनके पास यह हथियार कैसे आया, इस पर गंभीर संदेह जताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले नवी मुंबई में एक बड़ा ड्रग्स रैकेट सामने आया था। मुंबई की नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए थे। इस मामले में मृतक गुरु चिचकर के दोनों बेटों का नाम सामने आया था। एक बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा बेटा फरार हो गया था। गिरफ्तार बेटा इस समय जेल में सजा काट रहा है। इसी ड्रग्स प्रकरण को लेकर एनआरआई पुलिस स्टेशन ने गुरु चिचकर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

बताया जा रहा है कि पूछताछ के तनाव में आकर गुरु चिचकर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लिखा कि उनके बेटों के ड्रग्स मामले में पुलिस द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट और जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी, वह भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार 9 एमएम की पिस्टल का लाइसेंस आम तौर पर नहीं दिया जाता, ऐसे में गुरु चिचकर के पास यह पिस्टल कैसे आई, इस पर सवाल उठ रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच नवी मुंबई के नेरुल स्थित एनआरआई पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं।

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस ने नवी मुंबई में 200 करोड़ रुपये का ड्रग्स रैकेट उजागर किया था, तब नवीन चिचकर और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों भाई उस समय फरार हो गए थे। बाद में एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि ड्रग्स सिंडिकेट का सरगना नवीन चिचकर देश छोड़कर फरार हो गया। नवीन चिचकर फिलहाल विदेश से अपना ड्रग्स का कारोबार चला रहा है।

अब रही बात NCB अधिकारियों पर अब क्या होगा

चूँकि सुसाइड नोट में पुलिस और कुछ अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं, इसलिए आंतरिक जांच (Internal Inquiry) शुरू हो सकती है।

मृतक के परिवार या वकील अगर औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हैं, तो कुछ अधिकारियों के खिलाफ एन्क्वायरी या केस दर्ज हो सकता है।

अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पुलिसकर्मियों या NCB अधिकारियों पर डिपार्टमेंटल कार्रवाई हो सकती है — जैसे निलंबन (Suspension), तबादला (Transfer) या गिरफ्तारी तक।

CBI या CID जैसी बड़ी एजेंसियों से जांच कराई जा सकती है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  bandhunews.in

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Facebook Comments Box