जेबी नगर अंधेरी ईस्ट मे अवैध कॉल सेंटर पर मुंबई पोलिस की छापेमारी.

0
130

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई पुलिस ने दो अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया है, जो विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे. पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कॉल सेंटर के मालिक, पांच टीम लीडर, सेल्स मैनेजर और ऑपरेटर शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी विदेशी निवेशकों को फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में निवेश के नाम पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर ठगी करते थे.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मुंबई के अंधेरी ईस्ट के जेबी नगर और कांदिवली वेस्ट इलाकों में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से जानकारी हासिल की और फिर छापेमारी कर दी. इस दौरान मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया…

Facebook Comments Box