अशरफ ने नहीं किए महालक्ष्मी के 50 टुकड़े! बेंगलुरु के महालक्ष्मी केस का मास्टरमाइंड जानने के लीए पढ़े पूरी खबर..

0
83

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Karnataka : पति ने लगाए अशरफ पर आरोप,
इससे पहले महिला का पति अशरफ नाम के शख्स पर शक जाहिर कर चुका है, कहा जा रहा है कि महिला और अशरफ के बीच प्रेम संबंध थे, 29 वर्षीय महालक्ष्मी सेल्सवुमन थीं, 21 सितंबर को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के एक घर में फ्रिज में उनकी लाश टुकड़ों में मिली थी, खबरें हैं कि शव के 50 से ज्यादा टुकड़े किए गए थे

अशरफ ने नहीं किए महालक्ष्मी के 50 टुकड़े!
बेंगलुरु के महालक्ष्मी केस का मास्टरमाइंड अशरफ नाम के शख्स को माना जा था,
महालक्ष्मी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन रॉय की पहचान पुलिस ने पहले ही कर ली थी, आरोपी मुक्ति रंजन रॉय कत्ल के बाद से ही फरार चल रहा था, अब उसने ओडिशा में आत्महत्या कर ली है, उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मुक्ति रंजन रॉय ने हत्या की बात स्वीकार की है और कहा है कि उसने ये जुर्म करके गलती की है.

Facebook Comments Box