पुणे में एक शख्स बुर्का पहन कर घर मालिक को चाक़ू घोंपा करी लुट पढ़िए पूरी खबर

0
58

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पुणे के कर्वेनगर में बुर्का पहनकर आए एक बदमाश ने आधी रात को दरवाजा खटखटाया और जैसे ही दरवाजा खुला, उसने चाकू घोंपकर मकान मालिक की हत्या कर दी. आरोपी ने यह वारदात मकान मालिक की बेटियों के सामने अंजाम दिया और फिर घर में लूटपाट कर वहां से फरार हो गया.

वारदात को अंजाम देकर बदमाश के जाने के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी है. मृतक की पहचान कर्वेनगर में रहने वाले राहुल पंढरीनाथ निवगुन्ने (42) के रूप में हुई है.

पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. मृतक राहुल पंडरीनाथ निवगुन्ने की पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि परिवार के सभी लोग घर में सोए हुए थे. इतने में दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. ऐसे में राहुल ने उठकर घड़ी देखी. उस समय आधी रात गुजर चुकी थी. ऐसे में वह यह सोच कर दरवाजा खोलने गए कि शायद किसी पड़ोसी को कोई इमरजेंसी आई होगी. लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, बदमाश चाकू लेकर तैयार खड़ा था. उसने राहुल के पेट में चाकू घोंप दिया.

Facebook Comments Box