मुंबई का दिल कोलाबा में बसने वाला इलाका कफ परेड स्लम नशेड़ियों का अड्डा बनते जा रहा है, चरस, गांजा, ड्रग्स, शराब व अन्य तरह का नशा करने वाले का अड्डा बनते जा रहा है।
कफ परेड समुंद्र किनारे बसा एक स्लम इलाका है, यहां बहुत बड़ी संख्या में लगभग ७००० घर है, बहुत घनी आबादी वाला इलाका है, पिछले कई सालों से यहां नशेड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है,
रात में आम लोगो को परिवार के साथ चलने में भय महसूस होने लगा है। रात में काम से आते समय भी लोगो को डर का सामना करना पड़ रहा है।
शाम होते ही नशेड़ियों का समूह नशा करते देखे जा सकते है। नशेड़ी का समूह समुद्र किनारे के पट्टे पर मूर्ति नगर से गीता नगर जाने वाले रास्ते पर और बैकबे डिपो के पीछे खाड़ी और पूरी समुद्री तट की तरफ देखें जा सकते है।
दिलचस्प बात यह है कि मूर्ति नगर बीट चौकी और स्लम के करीब कफ परेड पुलिस चौकी होने के बावजूद प्रशासन के नाक के नीचे ये नशेड़ियों का समूह कम होने का नाम नहीं ले रहा है।,
रात भर नशा करने के बाद रास्ते पर गाली गलोच, और लड़ाई झगड़े जैसे कार्य दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन क्षेत्र में न तो सीसीटीवी कैमरा है,
कफ परेड में हत्या, रेप, आत्महत्या,और हाल ही में ३ महीने की बच्ची का गला घोंट कर हत्या, जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारी इस पर अपना ध्यान आकर्षित करे सभी बिंदुओं की पड़ताल करें, पुलिस की टीम रात को रवाना करे, और यदि कोई भी इस तरह मादक द्रव्य सेवन करते हुए दिखाई दे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।