मुंबई : क्या 6 सितंबर को रिलीज होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’? मूवी….बॉम्बे हाई कोर्ट में कल सुनवाई पढ़िए पूरी खबर

0
74

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. इस बीच मुस्लिम समुदाय फिल्म के समर्थन में उतर आया है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, जिस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों सुर्खियों में बुनी हुई है. पंजाब में फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवाद के चलते फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. सिख समुदाय ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. सिखों का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वहीं सिखों को आतंकवाद के तौर पर पेश किया गया है. उनकी गलत छवि दिखाई गई है.

एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. याचिका में दावा किया गया है कि सीबीएफसी ने अवैध रूप से और मनमाने ढंग से फिल्म को रोक रखा है

बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोग माहिम दरगाह पर आंदोलन करेंगे. बताया जा रहा है कि नमाज के बाद दोपहर 1 बजे के करीब फिल्म के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा. ये प्रोटेस्ट सिख समाज द्वारा कंगना को दी जाने वाली धमकी के बाद किया जा रहा है.

Facebook Comments Box