नवी मुंबई में दो रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए एक हैरान करने वाली जानकारी शेयर की. पुलिस ने बताया कि मृतक सुमित जैन ने अपने दोस्त आमिर खानजादा की हत्या के लिए सुपारी दी थी, लेकिन जब हत्या के बाद पैसों को लेकर हत्यारों और सुमित जैन के बीच कहासुनी हुई तो उन्होंने सुमित जैन की भी हत्या कर दी.
नवी मुंबई के नेरुल इलाके में हुई दो रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में हत्या की घटना को अंजाम देने का खुलासा पुलिस ने किया. चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि एक रियल एस्टेट एजेंट ने अपने दोस्त की हत्या करवा कर खुद के पैर पर गोली मारने के लिए 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन जब हत्यारों को पैसे नहीं मिले तो सुपारी देने वाले की ही हत्या कर दी.
नवी मुंबई के दो रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने विठ्ठल बबन नाकाडे (43), जयसिंग उर्फ राजा मधु मुदलीयार (38), आनंद उर्फ एंड्री राजन कुज (39), विरेंद्र उर्फ गोर्या, भरत कदम (24), अंकुश उर्फ अंक्या और प्रकाश सितापुरे उर्फ सिताफे (35) को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया.
एडिशनल कमिश्नर क्राइम दिपक साकोरे ने बताया कि पिछले सप्ताह 21 अगस्त को नेरुल के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट अमिर खानजादा और सुमित जैन प्रॉपर्टी डील की मीटिंग के सिलसिले में कार से निकले थे, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटे तो गुरुवार को मिसिंग की शिकायत दर्ज की गई. इस दौरान पुलिस ने कार में लगे GPS सिस्टम की मदद से उसे खोज निकाला. उक्त कार खोपोली में लावारिस मिली थी. इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो कार में खून के निशान और तमंचे के दो खाली कारतूस मिले थे.