Google समय-समय पर करोड़ों Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी करता रहता है। फोन में इंस्टॉल कुछ असुरक्षित ऐप्स उनके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। गूगल इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से ब्लॉक कर देता है। साथ ही, यूजर्स को ऐसे ऐप्स के बचने की सलाह देता है।
Google लगातर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी करता रहता है। फोन में इंस्टॉल्ड कुछ ऐप्स के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकता है और उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है। इन दिनों स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ फोन कॉल करने के लिए नहीं किया जाता है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल चैटिंग, बिजनेस मीटिंग्स, बैंकिंग आदि के लिए किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने दावा किया था कि स्मार्टफोन में मौजूद एडिटिंग ऐप्स की मदद से हैकर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। मेटा ने अपने रिपोर्ट में कई ऐसे एडिटिंग ऐप्स का जिक्र किया था, जो सिक्योर नहीं थे और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थे। इनमें से ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स थे, जिनका इस्तेमाल फोटो को इन्हांस करने के लिए किया जाता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया अपलोड्स के लिए इन ऐप्स को डाउनलोड कर लिया है, जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Google ने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें वॉर्निंग जारी करते हुए कहा गया था कि इन फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए फोन में मेलवेयर भेजे जाने का खतरा बना हुआ है। ये ऐप्स यूजर्स के लिए काफी नुकसानदायक है। हालांकि, गूगल ने एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, कई यूजर्स अनजाने में इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिए थे। ऐसे में उन्हें तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।