कोलाबा तालुका स्लम सेल के अध्यक्ष रहे अशोक सिंह ने नवाब मलिक की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए,पढ़े पूरी खबर जाने २०२२ के मुनिसपल इलेक्शन के पहले और क्या हो सकता है ?

0
41

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कोलाबा तालुका स्लम सेल के अध्यक्ष रहे अशोक सिंह ने नवाब मलिक की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए, अशोक सिंह ने पिछले दिनों में कांग्रेस छोड़ी.

कोलाबा तालुका के सीनियर लीडर रहे अशोक सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ा, बहुत दिनों से उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किए , कोलाबा तालुका स्लम सेल अध्य के पद पर तैनात थे,

सूत्रों से खबर मिली है की पार्टी में अनबन और फुट की वजह से पार्टी छोड़ने पर हुवे मज़बूर। अब एनसीपी रहकर अपना कार्य किस तरह से अंजाम देते है लोगो की नज़र है इनके ऊप्पर।

पार्टी छोड़ने से क्या २०२२ म्युनिसिपल इलेक्शन में एनसीपी का वज़ूद कोलाबा तालुका में कायम कर सकेंगे?

Facebook Comments Box