महाराष्ट्र चुनाव में क्यों बन रहा बिहार के सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा? जानिए पूरी रिपोर्ट में…..

0
54

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत जून 2020 में हो गई थी. महाराष्ट्र की सियासत में यह मुद्दा फिर से गर्म हो गया है. कांग्रेस इस मुद्दे के जरिए एक तरफ सीबीआई की जांच पर सवाल उठा रही है तो दूसरी तरफ उद्धव सरकार को अस्थिर करने के आरोप को जिंदा कर रही है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने शेष हैं. इसी बीच सियासी दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. राज्य की राजनीति में बॉलीवुड स्टार और बिहार के सुशांत सिंह राजपूत अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. सुशांत सुसाइड केस की जांच को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. पार्टी ने सीबीआई से पूछा है कि इस मामले की जांच में अब तक क्या-क्या निकला है?

महाराष्ट्र की सियासत में जिस तरह से सुशांत का मामला चर्चा में आया है, उससे कहा जा रहा है कि आने वाले चुनाव में सुशांत का सुसाइड केस एक बड़ा मुद्दा हो सकता है?

बॉलीवुड स्टार और बिहार निवासी सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में मुंबई में सुसाइड कर लिया था. शुरुआत में उनकी आत्महत्या को सामान्य बताया जा रहा था लेकिन इस केस में कुछ तथ्य के बाहर आने के बाद मामला तुल पकड़ लिया. सुशांत के परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत बताया.

परिजनों के आरोप के बाद मामले की जांच शुरू हुई. जांच के दौरान सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हुई. इस केस में मुंबई पुलिस, नारकोटिक्ट विभाग और सीबीआई ने जांच की, लेकिन अब तक कुछ भी ठोस नहीं निकला है.

Facebook Comments Box