Mumbai : Saifee Burhani Upliftment Trust, (SBUT) के लिए लगाए गए अवैध RMC प्लांट पर जल्द करें कार्रवाई,
https://x.com/BandhuNews_in/status/1819277948425269621?s=09
महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड और C वार्ड के अधिकारीयों की लापरवाही का खामियाजा शहर को लंग्स कैंसर, अस्थमा, टीबी के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
अवैध रूप से चल रहे इस RMC प्लांट को जल्द सील किया जाऐ और भ्र्स्ट अधिकारियो पर कार्रवाई की जाऐ.
प्लांट का जहर हवा में फ़ैल रहा है अस्थमा लंग्स कैंसर तेजी से फ़ैल रही है, स्थिति गंभीर बना है बनी हुई है,
बढ़ता प्रदूषण फेफड़ों का कैंसर और टीबी जैसी बीमारी जन्म दे रहा है, यहा की हवाएं प्रदूषित हैं, बाहर के साथ घरों के अंदर में भी यहां के रहिवाशी यों को साफ-सुथरी हवा नहीं मिल रही, बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है, ऐसी स्थिति में इलाज मुश्किल हो रहा है.
खांसी के साथ खून आना छाती में दर्द होना सांस लेने में दिक्कत होना, आम हो गया है,
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) बीएमसी C वार्ड और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन प्रदूषण फैलाने वाले RMC प्लांट की सुरक्षा मे लगे है.