दुनिया का सबसे बड़ा और खूंखार ड्रग कार्टेल है सिनालोआ. कभी कुख्यात एल चापो इस कार्टेल का बॉस था. अब इसकी कमान जमांडा के हाथों में थी, जिसने चापो के साथ मिलकर इस कार्टेल को खड़ा किया. अब वो गिरफ्तार हो चुका है.दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रग माफियाओं में एक और मेक्सिको के कुख्यात सिनालोआ कार्टेल के सरगना इस्माइल “एल मेयो” ज़ंबाडा को टेक्सास के एल पासो में अमेरिकी संघीय एजेंटों ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया गया. उन्हें मैक्सिको से एल चापो के बेटे ने ये कहकर विमान पर बैठने के लिए कंन्वींस किया कि विमान दक्षिण मैक्सिको जाएगा, जहां कार्टेल का कोई जरूरी काम है लेकिन विमान दिशा बदलकर उतरा टेक्सस में, जहां अमेरिकी पुलिस इस डॉन का इंतजार ही कर रही थी. जंबाडा मैक्सिको में शानदार लग्जरी होटल के साथ बड़ी बस लाइनर का मालिक है. लेकिन उसका असली धंधा ड्रग कार्टेल का रहा है. जंबाडा की कहानी जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.अब ज़ंबाडा 76 साल का है. अमेरिका की जेल शायद उसकी जिंदगी कट जाएगी. बहुत साल पहले उसने दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग कार्टेल की शुरुआत जोआक्विन “एल चापो” गुज़मैन के साथ मिलकर की थी, जो खुद अमेरिका की जेल में है. अब इसी एल चापो के बेटे ने ज़ंबाडा को गिरफ्तार कराया.ज़ंबाडा और एल चापो के कार्टेल ने मैक्सिको में बैठे हुए अपने ड्रग फेंटानिल से पूरे अमेरिका को पाट दिया. माना जाता है ये ड्रग हेरोइन से कहीं ज्यादा पॉवरफुल है. अमेरिका में दशकों से नशे का जो जाल फैला हुआ है, उसके लिए इन्हीं दोनों ड्रग माफियाओं को जिम्मेदार माना जाता है. एकजमाने में कहा जाता था कि दुनिया की कोई ऐसी जेल नहीं बनी, जो उन्हें वहां रोक पाए. मैक्सिको की सरकारें उन पर हाथ डालने से भी डरती रही हैं.
एल चापो के पार्टनर जंबाडा ने कैसे अमेरिका को ड्रग्स से पाट दिया, 4.5 खरब की संपत्ति का मालिक जानिए इस रिपोर्ट में
Facebook Comments Box