4 करोड़ रोजगार, आंध्र-बिहार को खास ‘गिफ्ट’… बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान पढ़िए पूरी खबर

0
77

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. यह उनका लगातार 7वां बजट है. बजट और आपके पैसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां जानते रहें…ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने केंद्रीय बजट पर कहा, “मैं वित्त मंत्री का धन्यवाद करती हूं… ओडिशा के विकास के लिए पर्यटन बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, यहां वन्य जीव, भूदृश्य, राजमार्ग है… ओडिशा की खूबसूरती, उसके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने जो भूमिका निभाई है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं… हम आश्वस्त हैं कि ओडिशा का तेजी से विकास होगा.”किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता है. यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है. बिहार में बाढ़ की समस्या सालों से चलती आ रही है. बिहार और आध्र को कुछ मिला है तो विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए… विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए…”बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है. इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा. 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हबपहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.
– अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.
– युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.
– इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.
– केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.
– अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

Facebook Comments Box