2 बच्चों की मां 11 अफेयर्स के बाद भी है सिंगल, गोल्ड डिगर होने का लगा ठप्पा, जानिए कौन है वो एक्ट्रेस

0
155

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

एक्ट्रेस 24 साल की उम्र में मां बन गई थी, लेकिन कभी शादी नहीं की. उनका नाम 11 शख्सियतों के साथ जुड़ा था, मगर किसी को लाइफ पार्टनर नहीं बना पाई. उन पर ‘गोल्ड डिगर’ होने का ठप्पा लगा, हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों से बेपरवाह अपने तरीके से जिंदगी जी रही हैं. उन्हें लेकर बीते कुछ वक्त से अफवाहें थीं कि वे अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है.एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में अपने करियर के पीक पर हैं. उन्होंने ‘आर्या’ और ‘ताली’ जैसी सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, हालांकि वे जब 24 साल की थीं, तब उन पर करियर को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा था. दरअसल, तब उन्हें बेटी की खराब सेहत की वजह से अक्षय कुमार के साथ फिल्म छोड़नी पड़ी थी. वे आज 2 बेटियों की मां हैं, फिर भी शादी नहीं की. जबकि कई मशहूर शख्सियतों के साथ उनका अफेयर रहा है. हम सुष्मिता सेन की बात कर रहे हैं.सुष्मिता सेन को लेकर बीते कुछ वक्त से अफवाहें हैं कि वे अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि वे बीते दो सालों से सिंगल हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके शानदार दोस्त हैं, लेकिन वे किसी को इस वक्त डेट नहीं कर रही हैं.सुष्मिता सेन ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है. मैं कुछ वक्त से सिंगल हूं. मैं करीब दो सालों से सिंगल हूं. मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं. मेरी जिंदगी में शानदार लोग हैं, जो मेरे दोस्त हैं और वे सब मेरी एक कॉल का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मैं उनसे कहूं कि मैं कार बाहर निकाल रही हूं. पिछली सीट में बैठो. हम गोवा जा रहे हैं.’सुष्मिता सेन के अफेयर के किस्से काफी मशहूर हैं. उनका नाम संजय नारंग, रणदीप हुड्डा, मुदस्सर अजीज, वसीम अकरम सहित करीब 11 लोगों के साथ जुड़ा था. ललित मोदी के साथ उनकी 2022 में जब तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोगों ने गोल्ड डिगर होने का ठप्पा लगाकर उनका खूब मजाक उड़ाया थारिया चक्रवर्ती ने भी ‘गोल्ड डिगर’ वाली बात पर सुष्मिता को छेड़ा. वे बोलीं, ‘क्या आप जानते हैं कि इस कमरे में आपसे बड़ी गोल्ड डिगर है?’ इस पर सुष्मिता सेन बोलीं, ‘वाकई में?’ रिया ने फिर खुद को सबसे बड़ा गोल्ड डिगर बताया.ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुष्मिता की खूब आलोचना हुई थी. सुष्मिता का शानदार करियर रहा और वे चैरिटी भी करती हैं, इसके बावजूद लोगों ने कहा कि वे पैसे के लिए ललित मोदी के साथ थीं. बता दें कि सुष्मिता सेन ने भले शादी नहीं की, मगर वे दो बेटियों की मां का दायित्व बखूबी निभा रही हैं. एक्ट्रेस की बड़ी बेटी का नाम रिनी सेन है और छोटी बेटी का नाम अलीसा है.

Facebook Comments Box