जालना में बड़ा हादसा, बाईक को बचाने के चक्कर में कुंए में गिरी जीप; 7 की मौत पढ़िए पूरी खबर

0
57

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

हादसा जालना से राजुर रोड पर तुपेवाडी के पास हुआ. दुर्घटना खड़ेश्वर बाबा मंदिर और वसंत नगर के बीच की बताई जा रही है. चार पहिया वाहन कुएं में गिरने से 13 लोग घायल हो गए हैं. इस कुएं से सात श्रद्धालुओं के शवों को अबतक निकाला जा चुका है. जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जालना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.महाराष्ट्र के जालना में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार जीप एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. इसके बाद जीप चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे जीप सीधा कूएं में जा गिरी. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जालना ले जाया गया है. इस जीप में कुल 13 तीर्थयात्री सवार थे.नेगांव के कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से बस से जालना आये थे. वह जालना से जीप में अपने घर राजूर जा रहे थे. यह भीषण हादसा जालना राजूर रोड पर वसंतनगर पाटी के पास तुपेवाडी शिवरा में हुआ है. हादसे के बाद जालन्या में चंदनजीरा पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुएं में डूबे लोगों को बाहर निकाला गया है. छह लोगों की जान बचाई गई है.

Facebook Comments Box