शरद पवार के घर पक रही कौनसी सियासी खिचड़ी? छगन भुजबल के बाद अजित पवार की पत्नी ने लगाई हाजिरी पढ़िए पूरी खबर

0
93

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज पुणे के मोदी बाग पहुंचीं. सांसद सुनेत्रा पवार एक घंटे से अधिक समय तक मोदी बाग में रहीं. उस समय शरद पवार भी मोदी बाग में ही मौजूद थे.महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी खेला होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखा जा सकता है. दरअसल, इसकी वजह है अजित पवार गुट के नेताओं की शरद पवार के साथ हो रही मुलाकातें.सोमवार (15 जुलाई) को जहां NCP (अजित गुट) के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने शरद पवार से मुंबई में उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की थी तो वहीं आज अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी शरद पवार के आवास पहुंची हैं.

अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज पुणे के मोदी बाग पहुंचीं. सांसद सुनेत्रा पवार एक घंटे से अधिक समय तक मोदी बाग में रहीं. उस समय शरद पवार भी मोदी बाग में ही मौजूद थे.ऐसे में अजित पवार की NCP क्या आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती है? क्या इन मुलाकातों के पीछे खुद अजित पवार हैं या फिर कोई और बात है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Facebook Comments Box