तेज रफ्तार कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था। इसके चलते कंटेनर ने आग जा रहीं 5 गाड़ियों पर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क पर कार के शीशे और मलबा बिखर गया।
महाराष्ट्र के मुंबई-नासिक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मुंबई-नासिक नेशनल हाईवे के कसारा घाट के धबधबा पॉइंट के पास एक कंटेनर ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से सभी पांचों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। सड़क पर दूर-दूर तक कार के शीशों के टुकड़े बिखर गए। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सड़क हादसे में मारुति सियाज, हुंडई, किआ, मारुति बलेनो जैसी पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कसारा घाट में कंटेनर का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे जारी पांच गाड़ियों को टक्कर मारी है।
मुंबई-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, पढ़िए पूरी खबर
Facebook Comments Box