कटौती
मुंबई की बोरिवली के एक्सर डोंगरी इलाके में पानी की भारी किल्लत, सिर्फ एक घंटा की जा रही जल आपूर्ति
मुंबई में पानी का संकट शुरू हो गया है. शहर में पानी की सप्लाई में कटौती की जाने लगी है.शहर की कई बस्तियों में हालत ज्यादा बुरी है. मुंबई के बोरिवली वेस्ट के एक्सर-डोंगरी इलाके में सिर्फ एक घंटा पानी सप्लाई होता है. बताया जाता है कि यहां 40 सालों से यही हाल है. बस्ती के लोग बेहद गुस्से में हैं. वे कहते हैं कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं, फिर शक्ल नहीं दिखाते.
देश की आर्थिक राजधानी में ऐसी कई बस्तियां हैं जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. मुंबई के बोरिवली बेस्ट में एक्सर डोंगरी बस्ती है. इसमें करीब 12000 लोग रहते हैं. लोगों ने बताया कि पूरे दिन में सिर्फ एक घंटे के लिए ही पानी सप्लाई होता है.
एक्सर डोंगरी इलाके के लोग पानी की बड़ी किल्लत का सामना कर रहे हैं. बीएमसी फिलहाल पानी की सप्लाई में पांच प्रतिशत की कटौती कर रही है. झीलों में सिर्फ 8% पानी बचा है. ऐसे में पांच जून से 10% कटौती होगी. हालांकि एक्सर डोंगरी में यह कटौती सालों से हो रही है.
बस्ती में आठ साल के चैतन्य और 11 साल की नैना जैसे कई बच्चे रहते हैं जो पढ़ाई से ज्यादा घर में पानी भरने का होमवर्क करते रहते हैं. नैना ने कहा- स्कूल के बाद पानी भरना पड़ता है, बहुत भीड़ होती है.
पानी पहुंचाने वाली सात झीलों में पानी का स्टॉक 8% तक नीचे आ गया है. इस कारण बीएमसी ने 30 मई से 5% पानी की कटौती शहर में शुरू की है. यह 5 जून से दोगुनी होकर 10% हो जाएगी. विपक्ष बीएमसी पर हमलावर है