अमेरिका को पछाड़ कर चीन भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर कैसे बना? जानिए पूरी खबर

0
67

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और चीन के बीच के व्यापार संबंधों पर सवाल किया और पूछा कि भारत चीन से इतना अधिक क्यों ख़रीदता है.

विदेश मंत्री ने ये सवाल कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उठाया. उन्होंने ये सवाल भी किया कि चीन से इतना अधिक व्यापार देश के लिए क्या सही है?

कोलकाता के इस कार्यक्रम में जयशंकर उत्पादन के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता की अहमियत के बारे में बोल रहे थे.

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार चीन अब भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशियेटिव के आकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच व्यापार $118.4 बिलियन पर पहुँच गया है. चीन से भारत में आयात 3.24 फ़ीसदी बढ़कर $101.7 बिलियन हो गया है. भारत से चीन को निर्यात 8.7 फ़ीसदी बढ़कर $16.67 बिलियन हो गया है.

उन्होंने कहा कि “दुनिया के कई मुल्क फिलहाल आर्थिक सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मुल्कों का मानना है कि कुछ कोर व्यवसाय देश के भीतर रहने चाहिए. सप्लाई चेन छोटी होनी चाहिए, अगर आप सब चीज़ों का उत्पादन न करते हों तो भी सप्लाई चेन तो भरोसेमंद हो. कम से कम ये ऐसे मुल्क के साथ हो जो राजनीति और व्यापार को न मिलाए, जिसके साथ आपका सीमा विवाद न हो.”

Facebook Comments Box