Pune : पुणे पोर्श कांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने अब इस मामले में फॉरेंसिंक डिपार्टमेंट के HOD सहित 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल गायब करने का आरोप है. ऐसा करने से ही उसके सैंपल में शराब की पुष्टि नहीं हुई थी.
पुणे पुलिस ने इस मामले पर एक प्रेस कांफ्रेस कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि ससुन अस्पताल में सैंपल लेने वाले डॉ हैलनोर ने ब्लड सैंपल में हेरफेर की थी, उन्हें कल रात गिरफ्तार किया गया था।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, ‘इस मामले में धारा 120 (बी), 467 जालसाजी और 201, 213, 214 सबूत नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गई हैं।”

Facebook Comments Box