उनके निशानदेही पर एक अन्य गिरोह के तीन सटोरियों को जयराम नगर एमवीवीआर बिल्डिंग के अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी 106 से पकड़ा।
आइपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। सबसे पहले एक स्थानीय सटोरिया पुलिस के हाथ चढ़ा। जांच के दौरान संपर्क जोड़ते हुए पुलिस गोवा तक जा पहुंची और यहां से सात सटोरियों को पुलिस गिरफ्तार कर कोरबा ले आई। इनमें छत्तीसगढ़ के चार, महाराष्ट्र के दो एवं हरियाणा का एक आरोपित रहने वाला है। आरोपितों के तार महादेव एप से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।
पिछले दिनों सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने डीडीएम स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर प्रतीक विधवानी को हिरासत में लिया था। उसे आइपीएल में आनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा।
गिरफ्तार सातों आरोपितों से पुलिस ने सट्टा संचालन में प्रयुक्त 13 लैपटाप, 48 मोबाइल फोन कुल कीमत 25 लाख रुपए तथा 26 विभिन्न बैंकों के पास बुक, 14 विभिन्न बैंकों के चेक एवं 40 एटीएम कार्ड जब्त किया। जांच के दौरान अलग-अलग बैंकों के कुल 84 खातों के 30 लाख रुपए को होल्ड व फ्रिज कराया गया। उन बैंक खातों में लगभग 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है।
जांच के दौरान पुलिस की जानकारी मिली कि कोरबा जिले के कुछ लोगो द्वारा किराए पर बैंक खातें सटोरियों को उपलब्ध कराया गया था। इनमें चार लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 08 के तहत कार्रवाई की। खातेदारों में विजय धारी 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती धनवार पारा, आदित्य प्रसाद खैरवार 19 वर्ष निवासी सलियाभाठा करतला, मुन्ना खान पिता 47 वर्ष निवासी सीतामणी कोरबा, मनीष पाहुजा 34 वर्ष निवासी शांतिनगर मुड़ापार शामिल हैं।