पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, बुर्ज खलीफा में अपना मकान, रजनीकांत की फिल्म में लगा चुका है चार चांद पढ़िए फ़िल्मी गोसिप

0
110

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

साउथ का ये एक्टर 64 की उम्र में भी जबरदस्त डिमांड में हैं. इसकी फिल्मों के रीमेक अजय देवगन की किस्मत चमका चुके हैं. यही नहीं, बुर्ज खलीफा में इसका शानदार घर भी है.

मलयालम फिल्मों का हिट नाम मोहनलाल को हिंदी सिनेमा हो या कोई भी और फिल्म इंड्स्ट्री हो मोहनलाल का नाम हर इंड्स्ट्री में जाना पहचाना है. मोहनलाल अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए तो मशहूर हैं ही अपने टैलेंट और वर्सेटेलिटी की बदौलत एक अलग ही इमेज बना चुके हैं. मलयालम फिल्मों की दुनिया में उन्हें प्रोफेशनल जादूगर भी कहा जाता है. खास बात ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ मलायालम या  साउथ की फिल्मों में है बल्कि वो हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी खास पसंद किए जाते हैं. अपनी इसी काबीलियत के दम पर वो कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. जिसमें पांच नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं. मोहनलाल आज 64 साल के हो गए हैं. 

मोहनलाल की पॉपुलेरिटी देश ही नहीं विदेशों में भी है. मोहनलाल जबरदस्त एक्शन हीरो होने के साथ साथ दूसरे फ्लेवर की फिल्मों में भी काफी हिट हैं. कुछ ही साल पहले मोहनसाल को दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है. ये लाइसेंस मोहनलाल को एक फिल्म की शूटिंग  के लिए मिला था. इसके बाद साल 2011 में मोहनलाल दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक बुर्ज खलीफा में आलीशान फ्लैट भी खरीद चुके हैं. बताया जाता है कि बुर्ज खलीफा की 29वीं मंजिल पर मोहनलाल का फ्लैट है.

मोहनलाल साउथ में रहते हुए काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वो फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा फिल्में प्रड्यूस भी करते हैं. इसके अलावा वो खुद एक आर्मी लेफ्टिनेंट हैं और रेसलर भी हैं. फिल्मों के अलावा उनका दखल शिपिंग बिजनेस में भी है और वो रेस्टोरेंट भी ओन करते हैं. उन्हें अलग अलग फिल्मों के लिए बतौर एक्टर चार बार नेशनल अवॉर्ड तो मिला ही है. साथ ही बतौर प्रोड्यूसर भी वह नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. साथ ही वो साल 2001 में पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.

Facebook Comments Box