जलेबी बाबा का नाम अमरपुरी है. पहले वो जलेबी का ठेला लगाता था, फिर बाबा बना और तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करता था. जलेबी बाबा महिलाओं को चाय में नशीली दवा देकर बेहोश करता था फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.
हरियाणा के हिसार जेल में दुष्कर्म के मामले में 14 साल की सजा काटने वाले जलेबी बाबा की मौत हो गई है. जलेबी बाबा ने 120 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था. पहले वो नशीली चाय पिलाकर महिलाओं को बेहोश करता था और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था. जलेबी बाबा हिसार में केंद्रीय कारागार-2 में बंद था.
जलेबी बाबा का नाम अमरपुरी है. पहले वो जलेबी का ठेला लगाता था, फिर बाबा बना और तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करता था. जलेबी बाबा महिलाओं को चाय में नशीली दवा देकर बेहोश करता था फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.
जलेबी बाबा का वीडियो 2018 में वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर पुलिस इस पर केस दर्ज करती है. जांच के दौरान पुलिस को आश्रम से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो भी देखने को मिले थे. कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था.
जलेबी बाबा मानसा, पंजाब का रहने वाला था. रोजगार के लिए ये हरियाणा के टोहाना शहर आया और रेहड़ी पर जलेबी बेचना शुरु किया था. दिन-प्रतिदिन लोग इसे पहचानने लगे. बिल्लु की जलेबी नाम से इसका रेहड़ी काफी प्रसिद्ध भी हो गया था. एक बाबा से मुलाकात के बाद इसने आश्रम बनाया फिर बिल्लु से जलेबी बाबा बन गया.
आश्रम में महिलाएं आती थीं. जेलबी बाबा उनकी समस्याओं को सुनता था. फिर नशीली दवा देकर महिलाओं का रेप करता था और वीडियो बनाकर बल्लैकमेल भी करता था. आखिर इस बाबा की जेल मैं मौत हो गयीं