मुंबई: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को लेकर दिल्ली के बाद अब मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ हर इलाके पोस्टर और मोर्चा निकाले जा रहे है। मुंबई कांग्रेस (south Mumbai Congress) द्वारा स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को घेरा, सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में बोर्ड जिस पर लिखा गया है, ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?’
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री भाई जगताप के नेतृत्व में आज कुलाबा विधानसभा युथ कांग्रेस
कुलाबा विधानसभा काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
हमारे बच्चों के वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया
कोलाबा तालुका यूवा अध्यक्ष अमित कनौजिया ने बन्धु न्यूज़ से बात करते हुए कहा की पीएम मोदी और केंद्रीय बीजेपी सरकार ने 6 करोड़ 50 लाख Covid 19 हमारे नागरिकों और बच्चों के टीके अन्य देशों को निर्यात किए हैं, जिसके कारण हमारे देश में टीकों की कमी है, और वैक्सीन की पूरी खपत न करने में नाकाम सरकार रही है।
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ इसी तरह के पोस्टर लगाए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 25 लोगों पर प्राथमिकता दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.