मुंबई पुलिस की वर्दी पहनकर KEM की महिला डॉक्टर को वीडियो कॉल, फिर पार्सल में ड्रग्स की धमकी देकर ठगी पढ़िए पूरी खबर

0
107

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई के KEM अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर के साथ एक ठगी का मामला सामने आया है। इस केस में महिला डॉक्टर को वीडियो कॉल करके उनके पार्सल में ड्रग्स होने की धमकी दी गई। महिला डॉक्टर से लाखों रुपये ठग लिए। आरोपियों ने मुंबई पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।

मुंबई: KEM में कार्यरत 27 वर्षीय एक महिला डॉक्टर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उन्हें एक कॉल आया था और कॉलर ने उनसे कहा था कि उसके नाम का एक पार्सल है, जिसमें उसके नाम के 5 पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, 140 ग्राम मेफेड्रीन की गोलियां, कपड़े और एक लैपटॉप शामिल है।

ठगों ने इसके नाम पर 7.33 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता डॉक्टर केईएम अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 29 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया।

कॉलर ने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने उनका एक पार्सल को रोक दिया है। ठगी के बाद घटना की जानकारी उन्होंने मुंबई पुलिस को दे दी है।

पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस सेवा में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी बताकर उनके साथ विडियो कॉल पर बात की। कॉलर ने मुंबई पुलिस का लोगो लगी हुई वर्दी पहनी हुई थी। कथित पुलिस अधिकारी ने विडियो कॉल के दौरान उन्हें बताया कि आधार कार्ड की जांच की गई, तो उनके नाम पर कई फर्जी बैंक खाते मिले हैं। इन खातों में जमा रकम आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने की बात कही।

पार्सल में ड्रग्स मिलने और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मनी लॉन्डिग में फंसाने की धमकी भरा स्काइप कॉल जैसे हथकंडे साइबर ठग लोगों को फंसाने के लिए अपनाते हैं। इससे बचने के लिए जागरूक रहना और ऐसे कॉल करने वालों के नंबर को तुंरत ब्लॉक कर देना चाहिए। पार्सल में ड्रग्स और आधार कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग की बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

Facebook Comments Box