व्यक्ति ने बच्ची की रेप और हत्या इसलिए की थी कि परिवारवालों ने बच्चे को आशीर्वाद देने के बाद पैसे और गिफ्ट देने में जताई थी असमर्थता.
मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार, 28 फरवरी को साल 2021 में तीन महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के लिए एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई. व्यक्ति ने बच्ची का रेप और हत्या बस इसलिए कर दी थी कि परिवारवालों ने बच्चे को आशीर्वाद देने के बाद पैसे और गिफ्ट देने में असमर्थता जताई थी.
इस अपराध से एक बच्ची के हर माता-पिता की रूह कांप जाएगी। खासकर एक गरीब इलाके में।” अदालत ने अपराध की विकृति को गंभीर परिस्थिति माना और कहा कि आरोपी के प्रति नरमी बरतने का कोई आधार नहीं है, जिसने पश्चाताप का कोई संकेत नहीं दिखाया है।”
Facebook Comments Box