महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज शाम 5 बजे हड़ताल का ऐलान कर दिया है. लगभग 8000 डॉक्टर हड़ताल पर जा सकते हैं. जिससे महाराष्ट्र में मरीजो को काफी परेशानी हो सकती है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने राज्य स्वाथ्य मंत्री को चिट्ठी लिख कर इस बात का एलान किया और कहा कि मरीजो को इस हड़ताल के दौरान जो परेशानी होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी. जानिए क्या है डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह
महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. नोटिस जारी कर डॉक्टर्स ने कहा कि 22 फरवरी यानी आज शाम 5 बजे से महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी पेशेंट्स को डॉक्टर देखेंगे लेकिन बाकी मरीजों को जो परेशानी होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
इस हड़ताल की वजह बताते हुए एमएआरडी अध्यक्ष डॉ. अभिजीत हेल्गे ने बताया कि बेहतर छात्रावास, स्टाइपेंड में बढ़ोतरी और बकाया भुगतान की मांग को राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे.
रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से महाराष्ट्र की स्वाथ्य सेवाओं में काफी परेशानी आ सकती है. डॉक्टर्स ने इसी के चलते पहले चिट्ठी में मरीजों से माफी मांगी और आगे कहा कि हम इमरजेंसी केस को देखेंगे. लेकिन मरीजों की देखभाल में कोई भी परेशानी हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.