मुंबई के कई इलाकों में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए सैकड़ों लोग, दो गिरफ्तार पढ़िए पूरी खबर

0
105

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में कई लोग ठगी का शिकार हुए हैं. आरोपी लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और फिर उसे अपनी जाल में फंसा कर उससे पैसे ठग लेते थे.

मुंबई के कई हिस्सों में नौकरी के नाम पर लोगों के ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी की और विभिन्न बैंक खातों व नकदी जुटाने के माध्यम से अब तक एक करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाया जा चुका है.

उन्होंने बताया, ”आरोपी 45 दिनों के लिए एक कार्यालय किराए पर लेते थे और बाद में दुकान बंद कर नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के साथ ठगी कर भाग जाते थे. गुप्त सूचना के आधार पर, अपराध शाखा की तृतीय इकाई ने दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में ऐसे ही एक कार्यालय पर छापा मारा. आरोपी ने प्रत्येक व्यक्ति से 80 हजार रुपये लिए और उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रस्ताव दिए.”

उन्होंने बताया, ”आरोपी ने यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैनर का उपयोग करके नकदी जमा की थी. हमने लोगों के चिकित्सा प्रमाण पत्र, यात्रा दस्तावेज, विजिटिंग कार्ड, लेटरहेड आदि के साथ-साथ दुबई, सिंगापुर, कुवैत आदि में नौकरियों के फर्जी नियुक्ति प्रस्ताव भी बरामद किए हैं.”

अधिकारी ने आरोपियों की पहचान जोगेश्वरी ईस्ट के रहने वाले शाहिद हुसैन मोहम्मद हुसैन शेख (39) और मलाड वेस्ट के रहने वाले मोहम्मद नाजिम मोहम्मद शब्बीर मनिहार (45) के रूप में की. अधिकारी ने बताया, ”आरोपी 2016 से इस गिरोह को चला रहे थे. दोनों ने मीरा रोड, जोगेश्वरी और खार में कार्यालय भी खोले थे. उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.” बता दें , जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे साइबर क्राइम के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. 

Facebook Comments Box