शरद पवार के पोते रोहित पवार से जुड़ी कंपनी पर ईडी ने रेड मारी है. कंपनी पर 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. रोहित पवार का कहना है कि महाराष्ट्र में महान विभूतियों ने हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना भी सिखाया है. वहीं, बीजेपी ने एजेंसियों से जांच तेज करने की अपील की है.
महाराष्ट्र के पुणे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी छापेमारी चल रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बारामती एग्रो से जुड़े 6 ठिकानों पर रेड की है. ये छापेमारी पुणे, अमरावती और छत्रपति संभाजीनगर में की गई है. ये कंपनी शरद पवार के पोते रोहित पवार से जुड़ी हुई है. बताया गया है कि ये छापेमारी महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले मामले में चल रही है. कंपनी पर 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है
ईडी की छापेमारी पर रोहित पवार ने ट्वीट कर कहा कि यह स्वाभिमानी महाराष्ट्र की प्रगतिशील सोच का चेहरा है, जिन्होंने पीढ़ियों तक महाराष्ट्र धर्म को संरक्षित और पोषित किया है. महाराष्ट्र की भूमि का भी संघर्ष का एक लंबा इतिहास है क्योंकि इन महान विभूतियों ने हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना भी सिखाया है. इसलिए, एक मराठी व्यक्ति के रूप में सभी को महाराष्ट्रीयन धर्म की रक्षा और संरक्षण के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि एक बार फिर सभी जांच एजेंसियों से रोहित पवार और बारामती एग्रो के खिलाफ जांच में तेजी लाने का अनुरोध करता हूं. सैकड़ों करोड़ के कन्नड़ सहकारी सखार कारखाने को बारामती एग्रो ने 50 करोड़ में अधिग्रहण किया.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया था. बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शरद पवार के करीबी शामिल थे और उन्होंने बारामती एग्रो सहित कई ऐसी कंपनी को लोन दिया जो डूब गया. इस मामले में ED ने जरंडेश्वर शुगर मिल को पहले ही सील कर दिया था. बारामती एग्रो शरद पवार के परिवार द्वारा संचालित कंपनी है.