मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म ऑफर करने का झूठा दिलासा देकर पीड़ित लड़की का अश्लील विडियो शूट किया. लेकिन बाद में उसे वीडियो को एक बेव साइट पर अपलोड कर दिया. प्रोडक्शन हाउस ने एक्ट्रेस को बताया कि वह एक नई बेव सीरीज बना रहे हैं और पीड़िता को ऑडिशन के लिए आना है.
पूरा मामला पालघर जिला के विरार इलाके का है. इस घटना को लेकर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच यूनिट कर रही है.
महिला को विरार के अर्नाला बीच पर बुलाया गया. वहां उनकी मुलाकात प्रोडक्शन कंपनी के 4 लोगों से हुई. इसमें एक निर्देशक,एक कैमरामैन,एक अभिनेता और एक महिला मेकअप आर्टिस्ट शामिल थे. जिसके बाद पीड़िता को एक लॉज पर लेकर गए. पीड़िता को धोखे में रख कर यह कहा गया कि वह कुछ सीन फिल्माना चाहता हैं. ये अश्लील सीन हैं और यह केवल ऑडिशन का हिस्सा रहेगा. पीड़िता से कहा गया कि इसे कहीं भी उपयोग नहीं किया जायेगा.
कुछ दिन बीत गए लेकिन प्रोडक्शन हाउस से महिला को कॉल नही आया. इस बीच उस महिला को अपने एक करीब से पता चला कि एक वेबसाइट पर उसका अश्लील वीडियो दिख रहा है.
महिला की शिकायत पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को आगे की जांच क्राइम ब्रांच भी कर रही है.