मुंबई : डेल्टा-कॉर्प को बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच से राहत:GST इंटेलिजेंस को ₹16,195 करोड़ के टैक्स नोटिस पर फाइनल ऑर्डर पास करने से रोका
मुंबई5 घंटे पहले
GST इंटेलिजेंस को ₹16,195 करोड़ के टैक्स नोटिस पर फाइनल ऑर्डर पास करने से रोका|बिजनेस,Business – Dainik Bhaskar
डेल्टा कॉर्प लिमिटेड को बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने राहत दे दी है। गोवा बेंच ने टैक्स अधिकारियों को कैसीनो फर्म को जारी 16,195 करोड़ रुपए के GST नोटिस पर कोई भी फाइनल ऑर्डर पास करने से रोक दिया है। पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कसिनो चेन डेल्टा कॉर्प और उसकी सहायक कंपनियों को 23,000 करोड़ रुपए के टैक्स शॉर्टफॉल के पेमेंट के लिए नोटिस मिला था।
बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने हैदराबाद के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस को निर्देश दिया है कि वह उसकी परमिशन के बिना 16,195 करोड़ रुपए के टैक्स नोटिस पर फाइनल ऑर्डर पास न करे। सोमवार को BSE पर डेल्टा कॉर्प का शेयर लगभग सपाट 130 रुपए पर बंद हुआ।
कोर्ट अब 5 फरवरी 2024 को इस मामले की सुनवाई करेगी
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कहा कि वे 15 दिसंबर 2023 तक कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे। कोर्ट अब 5 फरवरी 2024 को इस मामले की सुनवाई करेगी। हाल ही में सिक्किम हाई कोर्ट ने DGGI से डेल्टा कॉर्प को 628 करोड़ रुपए के GST कारण बताओ नोटिस के मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था।
14 अक्टूबर को डेल्टा-कॉर्प को ₹6,384 करोड़ का एक और GST नोटिस मिला था
14 अक्टूबर को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस ने डेल्टा कॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग को 6,384 करोड़ रुपए के शॉर्टफॉल टैक्स के पेमेंट के लिए GST नोटिस दिया था। डेल्टाटेक गेमिंग को पहले गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है।
टैक्स नहीं दिया तो कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा
तब एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि GST नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड को इंटरेस्ट और पेनल्टी के साथ शॉर्टफॉल टैक्स का पेमेंट करने की सलाह दी गई है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो CGST एक्ट 2017 की धारा 74 (1) के तहत कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
डेल्टा कॉर्प की टोटल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ रुपए
इस टैक्स नोटिस के साथ डेल्टा कॉर्प की टोटल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ रुपए हो गई। इसकी तुलना में डेल्टा कॉर्प का मार्केट कैप सिर्फ 3,749 करोड़ रुपए है। इससे पहले 22 सितंबर को डेल्टा कॉर्प को 11,140 करोड़ रुपए का एक टैक्स नोटिस मिला था।
डेल्टा कॉर्प की तीन सहायक कंपनियों से 5,682 करोड़ रुपए जुटाए
एक अन्य GST नोटिस में इसकी तीन सहायक कंपनियों – कैसीनो डेल्टिन डेनजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूज और डेल्टा प्लेजर क्रूज के खिलाफ 5,682 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। कंपनी के अनुसार, सभी नोटिसों में दावा की गई राशि खेले गए गेम्स की ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है।
डेल्टा कॉर्प ने डेल्टाटेक गेमिंग के IPO लाने के प्लान पर रोक लगाई
कंपनी ने बताया था कि ग्रॉस रेक अमाउंट के बजाय ग्रॉस बेट वैल्यू पर GST की डिमांड एक इंडस्ट्री इश्यू रहा है। इस इश्यू के संबंध में इंडस्ट्री लेवल पर सरकार को पहले ही कई रिप्रेजेंटेशन दिए जा चुके हैं। डेल्टा कॉर्प ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने डेल्टाटेक गेमिंग के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने के अपने प्लान पर रोक लगा दी है।