मुंबई : महाराष्ट्र के कई शहरों में फर्जी कॉल सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां से हिंदुस्तान तो छोड़िए सात समंदर पार कई देशों के लोगों को चूना लगाया जा रहा है. हर साल करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा किया है. ताजा मामला नवी मुंबई का है, जहां पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां वाशी इलाके में एक मॉल से संचालित किए जा रहे इस कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. ठाणे पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें कॉल सेंटर के मालिक और मैनेजर का नाम भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, ठाणे के वाशी इलाके में स्थित इस कॉल सेंटर के कर्मचारी खुद को यूएस अमेरिकी कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर वहां के नागरिकों को कॉल किया करते थे. इसके लिए VCdial/Nextiva सॉफ्टवेयर के जरिए आउटबाउंड कॉल का इस्तेमाल किया जा रहा था. कॉल के दौरान अमेरिकियों को वियाग्रा और सियालिस जैसी शक्तिवर्धक दवाएं सस्ते में ऑफर की जाती थीं. जो लोग उनकी जाल में फंस जाते उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद डिलीवरी का झांसा दिया जाता था. दवाओं की बिक्री से मिले पैसों को ठाणे के ही खारघर इलाके में स्थित एक बैंक में एक भारतीय कंपनी के नाम से बने अकाउंट में जमा कराया जाता था.