कनाडा सरकार ने RSS को बैन कर दिया? पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

0
331

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बयान के बाद से भारत कनाडा (India-Canada) संबंधों में तल्खी बढ़ गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बैन करने की बात कह रहा है. इसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कनाडा में RSSको बैन कर दिया गया है.

हमें ‘NCCMtv’ के यूटयू्ब चैनल पर 20 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति एनसीसीएम के सीईओ स्टीफन ब्राउन हैं. वे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा सरकार से स्पष्ट कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कनाडा सरकार से कुछ मांगे रखी हैं. इनमें भारत में कनाडा के राजदूत को तत्काल वापस बुलाया जाना और कनाडा में भारतीय राजदूत उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के निष्कासन की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है. इसके अलावा स्टीफन ने भारत और कनाडा के बीच व्यापार पर औपचारिक रोक लगाने और RSS पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 

स्टीफन ब्राउन और कनाडा के विश्व सिख संगठन के कानूनी सलाहकार बलप्रीत सिंह का एक इंटरव्यू भी है. इसमें दोनों व्यक्ति ने सरकार को प्रवासी भारतीयों के खिलाफ खतरों को लेकर आगाह किया था.

Facebook Comments Box