Mumbai : AI ऐप के जरिए नाबालिग लड़कियों के फोटो मॉर्फ करने वाले दो युवक गिरफ्तार पढ़िए पूरी खबर

0
155

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई से सटे विरार के अरनाला में आरोपियों ने AI ऐप के जरिए अपने ही गांव की कुछ लड़कियों की तस्वीरें मॉर्फ करके इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं

मुंबई: 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप के जरिए  नाबालिग लड़कियों के फोटो को मॉर्फ करने और फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट खोलकर लकड़ियों से चैट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला विरार के अरनाला का है.

अरनाला पुलिस ने बाल यौन शोषण निवारण अधिनियम की धारा 354, 323, 504, 506 और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अश्लील सामग्री के प्रकाशन के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को वसई कोर्ट ने 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीत निजाई और यश निजाई हैं. ये दोनों भाई हैं. दोनों अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. आरोपी जीत निशाई ने AI ऐप के जरिए अपने ही गांव की कुछ लड़कियों की तस्वीरें मॉर्फ करके इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं साथ ही गांव के एक अन्य लड़के के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट खोलकर गांव की लड़कियों से इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर रहा था.

जिस व्यक्ति के नाम पर फर्जी खाता खोला गया था, उसके भाई को जब इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों को आरोपी जीत निजाई पर संदेह हुआ. उन्होंने उसके घर जाकर उसका मोबाइल फोन चेक किया, तो पता चला कि उसके पास कई लड़कियों की अश्लील तस्वीरें हैं. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Facebook Comments Box