बिहार के अररिया में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी खबर

0
125

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बिहार के अररिया में एक जर्नलिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार विमल यादव अपने भाई की हत्या के केस में मुख्य गवाह थे.

बिहार के अररिया ज़िले के रानीगंज इलाके में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. एक दैनिक अखबार में काम करने वाले विमल यादव नाम के पत्रकार को बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम अररिया के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अपने भाई की हत्या के केस में मुख्य गवाह थे विमल यादव 
दरअसल दो साल पहले पत्रकार विमल यादव के भाई की हत्या बदमाशों ने कर दी थी. वे इलाके के सरपंच थे. इसी हत्या के केस में विमल मुख्य गवाह थे और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने की वजह से बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.

Facebook Comments Box