सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में टीचर छात्रों से पढ़े लिखे इंसान को वोट देने की बात कह रहा है। अब इस वीडियो को लेकर एक तरफ जहां कुछ लोग टीचर का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं है।Unacademy के टीचर करण सांगवान को छात्रों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगली बात वोट देना तो किसी पढ़े लिखे इंसान को देना, ताकि ये सब दोबारा ना झेलना पड़े।’
क्या है वीडियो में?
ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy के टीचर करण सांगवान को छात्रों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगली बात वोट देना तो किसी पढ़े लिखे इंसान को देना, ताकि ये सब दोबारा ना झेलना पड़े।’ बताया जा रहा है कि टीचर LLM क्रिमिनल लॉ, clearly British-era IPC, CRPC and Indian Evidence Act में हुए बदलाव से नाराज था क्योंकि उसके द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाए गये नोट्स बेकार हो गये थे।
‘सोच समझकर कर फैसला लेना’
वीडियो में टीचर यह भी कहते सुना जा सकता है, “यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि हंसूं या रोऊं क्योंकि मेरे पास भी बहुत सारे बेयर एक्ट, केसलोएड और नोट्स हैं जो मैंने तैयार किए थे। यह हर किसी के लिए कठिन काम है।” इसके बाद टीचर कहता है, “अगली बार याद रखना, ऐसे इंसान को चुनना जो पढ़ा लिखा हो। जो चीजों को समझ सके। ऐसे इंसान को ना चुनें, जिन्हें बस बदलना आता हो, नाम चेंज करना आता हो। आप अपना फैसला अच्छे से और सोच समझकर लें।”
Unacademy के इस टीचर ने सिर्फ़ ये कहा है कि अगली बार अनपढ़ों को वोट मत देना। तब से ही इसके पीछे एक ख़ास पार्टी के लोग पीछे पड़ गए हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? क्या अनपढ़ सिर्फ़ एक पार्टी में हैं?
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) August 13, 2023
pic.twitter.com/O5xTfPK40w
👆🏻वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @IAbhay_Pratap ने लिखा, ‘आपको PM मोदी पसंद नहीं हैं तो उनका विरोध करें लेकिन शिक्षा की आड़ में अपना एजेंडा लागू नहीं कर सकते। unacademy क्या आप इसका समर्थन करते हो कि भारत की चुनी हुई सरकार के विरुद्ध एजेंडा चलाओ?’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वीडियो में टीचर ने किसी का नाम ही नहीं लिया है तो कुछ लोगों को इतनी चिढ़ क्यों हो रही है?’
Unacademy का मोदी विरोधी एजेंडा… शिक्षा के नाम पर परोसी जा रही मोदी से नफरत
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) August 13, 2023
ये #Unacademy का शिक्षक करन सांगवान है जो अपरोक्ष रूप से
– PM मोदी को अनपढ़ कह रहा है
– PM मोदी को वोट न देने की अपील कर रहा है
आपको PM मोदी पसंद नहीं हैं तो उनका विरोध करें लेकिन शिक्षा की आड़ में… pic.twitter.com/SslwAZPy3a
👆🏻 सोशल मीडिया पर करण सांगवान का वीडियो वायरल है। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ समर्थन कर रहे हैं। इस वीडियो के चलते unacademy और इसके टीचर करण खूब चर्चाओं में हैं।