संक्रमण काल में एक ओर जहां सरकार और राजनेताओं की लापरवाही से लोग सड़कों पर मर रहे हैं, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पूरी जमापूंजी बेच मरीजों की मदद कर रहे हैं। इनमें से एक हैं हिंगोली जिले की कलमनूरी विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक संतोष बांगर।
बांगर ने जरूरतमंदों तक रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाने के लिए अपनी 90 लाख रुपए की FD तोड़ दी है। वहीं मुंबई के रहने वाले एक फ्लावर डेकोरेटर ने मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी के गहने तक बेच दिए।
2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक बांगर के पास 92 लाख रुपए की संपत्ति है। ऐसे में उनका यह दान सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। FD से मिले पैसे उन्होंने एक प्राइवेट वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर को दिया है। माना जा रहा है कि इन पैसों से जल्द स्थानीय लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल सकेगा।
विधायक संतोष बांगर ने बताया, ‘शुरुआत में मैंने 400 रुपए की दर से लगभग 500 इंजेक्शन जरूरतमंदों को मुहैया करवाया था, लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण अब इंजेक्शन खत्म होने लगा है। बांगर ने बताया कि कंपनी ने 10 हजार इंजेक्शन के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान करने को कहा था, लेकिन सरकारी प्रक्रिया से इंजेक्शन मंगवाने में समय लग रहा था, इसलिए फिलहाल मैंने फिक्स्ड डिपाॅजिट तोड़ कर पैसे दे दिए हैं।’
बांगर के मुताबिक, यह इंजेक्शन जिला प्रशासन की सहायता से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। आज शाम तक इस इंजेक्शन की पहली खेप के रूप में 1 हजार इंजेक्शन हिंगोली जिला हॉस्पिटल में आने वाले हैं। इस पर खुशी जताते हुए बांगर ने कहा,’हम बाला साहब के शिवसैनिक हैं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं।’