कहां हैं सना खान? नागपुर से जबलपुर गईं BJP की महिला नेता गायब, मचा हड़कंप पढ़िए पूरी खबर

0
234

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सना खान भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं. वह बीते एक अगस्त से घर से गायब हैं. वहीं, घरवालों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द पता लगाया जाए.

आखिर कहां गायब हो गईं सना खान? महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता के अचानक गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है. सना एक अगस्त को अपने परिचित व्यक्ति से मिलने जबलपुर गई थीं, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटीं. वह जिस व्यक्ति से मिलने गई थीं, वह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है. ऐसे में घरवाले अब किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.

सना बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल से जुड़ी थीं. घरवाले सना के गायब होने के लिए जबलपुर के अपराधी अमित उर्फ पप्पू साहू को जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं, पप्पू भी गायब है . घरवालों के मुताबिक, सना 1 अगस्त की रात पप्पू से मिलने जबलपुर गई थीं. अगले दिन यानि 2 अगस्त की सुबह मां से बातचीत भी की थी. उन्होंने मां को बताया था कि वह जबलपुर पहुंच गई हैं. लेकिन जब शाम को मां ने उन्हें कॉल लगाया तो फोन बंद आ रहा था.

सना से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो रहा है. उनके घरवाले परेशान हैं. उनके मुताबिक, पप्पू को भी कॉल लगाया गया, तब उसने बताया कि सना के साथ उसका विवाद हो गया था, वह उससे बात करके वापस लौट गई थीं. वहीं, अब नागपुर के मनकापुर पुलिस में घरवालों ने सना के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,लापता भाजपा कार्यकर्ता की उम्र 40 वर्ष है और उनकी खोजबीन की जा रही है

Facebook Comments Box