मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से 300 मीटर की दूरी पर बरामद हुई विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील माने को गिरफ्तार किया है। माने इसी मामले में गिरफ्तार और सस्पेंड असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे का सहयोगी माना जा रहा है। माने को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर NIA कस्टडी मांगेगी। अब माने को भी 1-2 दिन में सस्पेंड किया जा सकता है।
महाराष्ट्र ATS माने से दो बार कर चुकी है पूछताछ
महाराष्ट्र ATS की टीम भी माने से दो बार पूछताछ कर चुकी है। सुनील माने कांदिवली क्राइम ब्रांच में तैनात था। स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की पत्नी विमला ने महाराष्ट्र ATS को बताया था कि 4 मार्च की रात आठ बजे मनसुख हिरेन जब घर से बाहर निकले तो उन्होंने बताया था कि उनके पास कांदिवली क्राइम ब्रांच के किसी इंस्पेक्टर तावड़े को आना है। अब माना जा रहा है कि विमला ने जिस तावड़े का नाम लिया था, वह सुनील माने ही था।
माने तीसरा पुलिस अधिकारी है, जिसे एंटीलिया केस में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी को पकड़ा गया था। काजी पर भी विस्फोटक कांड में सचिन वझे का साथ करने का आरोप है। काजी की न्यायिक हिरासत भी आज खत्म हो रही है। सूत्रों के मुताबिक काजी के बयान के आधार पर ही सुनील माने को अरेस्ट किया गया है।
एंटीलिया विस्फोटक केस:मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील माने को NIA ने गिरफ्तार किया, सचिन वझे का साथ देने का आरोप
Facebook Comments Box