नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाया जालंधर में देखे वीडियो..

0
119

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : ( भाषा ) जालंधर में पंच ने प्रवासी नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई की। साथ ही पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। घटना फिल्लौर के पालनो गांव की है।
दरअसल, पंचायत मेंबर मनवीर सिंह के बिहार के पूर्णिया जिला का रहने वाला अमरजीत 35 हजार लेकर फरार हो गया था। शनिवार को मनवीर को पता चला कि अमरजीत के गांव का मिथलेश भी यहीं रहता है तो वह उसे उठाकर नजदीकी गांव पालकदीम में पहचान वाले के खेत में ले गया।

मजदूर के परिजनों को की वीडियो कॉल
वहां मिथलेश के दोनों पैरों को रस्सी से बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया। फिर वीडियो कॉल करा मिथलेश के माता-पिता को उनके बेटे को पिटता हुआ दिखाया। यह देखकर परिजन भी रोने लगे। मनवीर ने धमकी दी कि 35 हजार ट्रांसफर नहीं किए तो वह इसे मार देंगे। इसके बाद परिजनों ने कर्ज लेकर मनवीर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।

मारपीट में मिथलेश के कान, मुंह और नाक से खून बहने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नाबालिग का अस्पताल में मेडिकल कराया। वहीं मारपीट के बाद मनवीर और उसके साथ ने एक कमरे पर जाकर पैसे वापस मिलने की खुशी में शराब की पार्टी की।
पुलिस ने मनवीर को किया गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाला फरार
पुलिस ने मिथलेश की शिकायत के आधार मारपीट करने वाले पंच मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीडियो बनाने और मिथलेश को उल्टा लटकाने में मदद करने वाला उसका साथी रमनदीप सिंह उर्फ रमना अभी फरार है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि उसे भी पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Facebook Comments Box