Mumbai : महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भाजपा की हैं लेकिन भाजपा उनकी पार्टी नहीं है. दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे
एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है लेकिन वह उनकी नहीं है, उन्होंने महादेव जानकर नीत राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) का संदर्भ देते हुए कहा, मैं भाजपा की हूं, अगर मुझे मेरे पिता से कोई समस्या है तो मैं अपने भाई के घर जाऊंगी, गोपीनाथ मुंडे के करीबी रहे जानकर ने कहा, मेरी बहन की पार्टी की वजह से हमारे समुदाय को लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि रिमोट कंट्रोल किसी और के पास होगा,
इतनी योग्य नहीं कि महाराष्ट्र में मंत्री बन सकूंपिछले कुछ साल से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश भाजपा में मुंडे को किनारे कर दिया गया है, अगस्त 2022 में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुंडे ने कहा था कि वह संभवत: इतनी योग्य नहीं हैं कि मंत्री पद मिल सके, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस साल जनवरी में कहा था कि कुछ लोग पार्टी और मुंडे के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं,
सांसद संजय राउत ने कल भाजपा नेता पंकजा मुंडे के भाषण पर टिप्पणी की, राउत ने दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को भी याद किया, पंकजा मुंडेई ने दुख व्यक्त किया, बीजेपी को खरोंच से खड़ा करने वालों का क्या वजूद? संजय राउत ने कहा, हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि पंकजा मुंडे क्यों हारीं, गोपीनाथराव मुंडे आज होते तो तस्वीर कुछ और होती, इसलिए राजनीतिक परिवार के वरिष्ठ व्यक्तियों को परिणामों पर विचार किए बिना निर्णय लेना चाहिए, संजय राउत ने अफसोस जताते हुए कहा कि तभी उनका वजूद बचेगा,
कल पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर की जयंती थी, इस मौके पर कल दिल्ली में राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे भी मौजूद थीं, इस कार्यक्रम में बोलते हुए पंकजा मुंडे ने खेद व्यक्त किया,
BJP थोड़ी सी है, मैं भाजपा में हूं, भाजपा पार्टी बड़ी है, मुंडे साहब थे तो छोटे-छोटे लोगों को ले जाकर बनवा दिया, तब पार्टी ने सत्ता का चेहरा देखा, पंकजा मुंडे ने कहा, संजय राउत ने कल पंकजा मुंडे के भाषण पर प्रतिक्रिया दी है,
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in