ये सिर्फ आरोप हैं और हम सीबीआई की कार्यवाही में पूरा सहयोग कर रहे हैं, क्रांति रेडकर..

0
268

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : सभी जानते हैं कि उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. ये सिर्फ आरोप हैं और हम सीबीआई की कार्यवाही में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें कानून-व्यवस्था पर भरोसा है, और हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. समीर वानखेड़े कि ईमानदारी पर सवाल उठ रहे है सवाल और कुछ नहीं दूध का दूध पानी का पानी सामने आएंगे…

FIR में समीर वानखेड़े सिर्फ आरोप है


सीबीआई की एफआईआर में समीर वानखेड़े पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्रूज पर ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर 12 मई 2023 को सीबीआई ने छापा मारा. एजेंसी की 10 से 12 की टीम ने वानखेड़े के घर पर करीब 13 घंटों तक छापेमारी की थी. कहा जा रहा है कि समीर के घर से सीबीआई कुछ बच्चों कि ज्वेलेरी मोबाइल और प्रिंटर समेत कई कागजात भी लेकर गई.

29 ठिकानों पर छापेमारी


एजेंसी ने समीर वानखेड़े के मुंबई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है. क्रूज केस में समीर वानखेड़े ने ही आर्यन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें करीब 4 हफ्तों की न्यायिक हिरासत में रखा गया था. रिहा होने के बाद मई 2022 में एनसीबी की तरफ से आर्यन को ये कहते हुए क्लीनचिट दे दिया गया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, ऐसे में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करना समीर वानखेड़े को भारी पड़ता नजर आ रहा है,

Facebook Comments Box