उर्फी जावेद जैसे कपड़े पहन करती थी शॉपिंग, सुपरमार्केट ने देखते ही दिया भगा देने का फरमान पढ़िए पूरी खबर

0
441

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कुछ जगहों पर नियम होने के वजह से आप किसी भी तरह के कपड़े नहीं पहन के जाते जा सकते हैं लेकिन ब्राजील की एक लड़की के साथ जो हुआ, वह शायद ही किसी के साथ हुआ होगा। 21 साल की एक इन्फ्लुएंसर केरोले चावेस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि उन्हें छोटे कपड़े पहने के वजह से एक सुपरमार्केट में बैन कर दिया गया। वहां कहा गया है कि मुझे देखते ही भगा दिया जाये।

एडल्ट साइट ओनलीफैंस पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर पैसे कमाने वाली ब्राजील की 21 साल की इन्फ्लुएंसर केरोले चावेस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह छोटे कपड़ों में सुपरमार्केट में अपनी जरुरत की चीज़ें लेने जाती थी। उनका छोटा कपड़ा पहना वहां के मालिक और कर्मचारियों को सही नहीं लगा। ऐसे में उन्होंने केरोले चावेस पर बैन लगा दिया गया।

केरोले चावेस के आरोपों पर मॉल के मालिकों ने कहा कि उनके कपड़े इतने ज्यादा रिवीलिंग होते हैं कि शॉपिंग करने वाले दूसरों लोगों को इसकी वजह से दिक्क्त होती थी। ऐसे बहुत सारे लोगों को सिर नीचे करके शॉपिंग करनी पड़ती थी। ऐसे में शॉपिंग मॉल में निर्णय लिया कि इन्हें सुपरमार्केट में न आने दिया जाये। सुपरमार्केट नहीं चाहता है कि एक लड़की की वजह से और सारे लोगों को किसी तरह की दिक्क्त का सामना करना पड़े।

Jansatta logo

Jansatta

 APP

https://89b005b21f1f4b808323dcfedfa9f98a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0

जरूर पढ़ें

11वीं में गणित छोड़ सारे विषय में फेल हो गए थे रामानुजन, ‘सनक’ देख टीचर ने वापस ले ली थी किताबें

अतीक अहमद के परिवार के 50 खातों पर ED की नजर, 10 खाते फ्रीज, CA से होगी पूछताछ

मजिस्ट्रेट ने देखा, कुछ बात की और फिर रेप के आरोपी को बता दिया बालिग, हाईकोर्ट पहुंचा मसला तो जस्टिस ने पकड़ लिया सिर

  1. Hindi News
  2. Trending News
  3. Brazilian Influencer Banned From A Supermarket Because Of Her Weird Clothes

उर्फी जावेद जैसे कपड़े पहन करती थी शॉपिंग, सुपरमार्केट ने देखते ही दिया भगा देने का फरमान

21 साल की एक इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें उनके कपड़ों के वजह से सुपरमार्केट में बैन कर दिया गया है।

Viral News| Viral News Today| Viral Photo|

लड़की ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है

कुछ जगहों पर नियम होने के वजह से आप किसी भी तरह के कपड़े नहीं पहन के जाते जा सकते हैं लेकिन ब्राजील की एक लड़की के साथ जो हुआ, वह शायद ही किसी के साथ हुआ होगा। 21 साल की एक इन्फ्लुएंसर केरोले चावेस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि उन्हें छोटे कपड़े पहने के वजह से एक सुपरमार्केट में बैन कर दिया गया। वहां कहा गया है कि मुझे देखते ही भगा दिया जाये।

केरोले चावेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी

एडल्ट साइट ओनलीफैंस पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर पैसे कमाने वाली ब्राजील की 21 साल की इन्फ्लुएंसर केरोले चावेस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह छोटे कपड़ों में सुपरमार्केट में अपनी जरुरत की चीज़ें लेने जाती थी। उनका छोटा कपड़ा पहना वहां के मालिक और कर्मचारियों को सही नहीं लगा। ऐसे में उन्होंने केरोले चावेस पर बैन लगा दिया गया।https://89b005b21f1f4b808323dcfedfa9f98a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0

मॉल के मालिकों ने केरोले चावेस पर दिया ऐसा जवाब

केरोले चावेस के आरोपों पर मॉल के मालिकों ने कहा कि उनके कपड़े इतने ज्यादा रिवीलिंग होते हैं कि शॉपिंग करने वाले दूसरों लोगों को इसकी वजह से दिक्क्त होती थी। ऐसे बहुत सारे लोगों को सिर नीचे करके शॉपिंग करनी पड़ती थी। ऐसे में शॉपिंग मॉल में निर्णय लिया कि इन्हें सुपरमार्केट में न आने दिया जाये। सुपरमार्केट नहीं चाहता है कि एक लड़की की वजह से और सारे लोगों को किसी तरह की दिक्क्त का सामना करना पड़े।

केरोले चावेस ने पहन रखे थे ऐसे कपड़े

केरोले चावेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी बताते हुए शॉपिंग मॉल की अपनी फोटोज भी शेयर की हैं। जिसमें दिखाई दे रहा है कि केरोले चावेस ने क डेनिम शॉर्ट्स, एक सफ़ेद क्रॉप टॉप, और हवाई चप्पल पहन रखी। वह हाथ में ट्रॉली लेकर शॉपिंग कर रही हैं। इन्हीं तस्वीरों को शेयर कर केरोले चावेस ने कहा,’अभी-अभी सुपरमार्केट से आई और बहुत छोटे कपड़े पहनने के लिए मुझे धमकाया गया था। कुछ लोगों उन्हें घूरने लगे और कुछ लोगों ने मुझे बुरा-भला तक कहा।

जानकारी के लिए बता दें कि केरोले चावेस ने जब यह स्टोरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि आपको इस तरह के कपड़े पहन के नहीं जाना चाहिए था, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने सलाह दी कि आप अपनी लाइफ में कैसे भी रहे लेकिन आपको पब्लिक प्लेस में ठीक से कपड़े पहनकर जाना चाहिए।

Facebook Comments Box