भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग लेकर दिल्ली के जंतर.मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को नामचीन खिलाड़ियों का समर्थन मिलने लगा है.
उनसे मिल रहे इन समर्थनों का असर शुक्रवार को दिखा भी, जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस इस केस में एफ़आईआर दर्ज करेगी.
हालांकि सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने शीर्ष कोर्ट से मांग की है कि इन महिला कुश्ती खिलाड़ियों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए जाएं और रिटायर्ड जज की निगरानी में इस मामले की जांच की जाए.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने इन खिलाड़ियों का समर्थन किया है. जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने भी धरना दे रहे पहलवानों का मनोबल बढ़ाया है.
शूटिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, ”एथलीट के तौर पर हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन ये देखना बड़ी चिंता की बात है कि इंडियन रेसलिंग प्रशासन में यौन प्रताड़ना के आरोपों को लेकर हमारे एथलीटों को सड़क पर आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.”
”मैं उनके साथ हूं जो इस मामले से प्रभावित हैं. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि इस मुद्दे को ठीक से संभाला जाए. एथलीटों की चिंताओं को सुना जाए और मामले को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से निपटाया जाए. ”
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहलवानों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “क्या इन्हें कभी इंसाफ़ मिल पाएगा?”
सोनू सूद ने भी पहलवानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर. जय हिन्द.”