जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, उन पर स्मोक बम जैसी चीज़ फेंकी गई पढ़िए पूरी खबर

0
126

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक रैली में भाषण देने ही वाले थे, वहां ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद उन्हें वहां से निकाल लिया गया है.

यह घटना देश के पश्चिमी शहर वाकायामा में शनिवार सुबह हुई है.

बताया गया है कि पीएम किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया. टीवी फुटेज में अधिकारियों को इलाक़े को खाली कराते और घटनास्थल से एक शख़्स को पकड़ते हुए दिखाया गया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि उन्होंने एक व्यक्ति को कुछ फेंकते देखा, जिससे बाद में धुआँ निकल रहा था. वहीं कुछ लोगों ने एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनने की बात कही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम किशिदा के पास पाइप जैसी एक वस्तु फेंकी गई.

फोटो में दिख रहा है कि तीन पुलिस अधिकारी एक संदिग्ध शख़्स को गिरा कर उसे दबोचे हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ़्तारी किया है. हालांकि इस बारे में अभी पुलिस ने और कोई जानकारी देने से मना कर दिया है.

हालांकि एनएचके के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्ति को काम में बाधा डालने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस को घटनास्थल पर एक व्यक्ति को अपने नियंत्रण में लेते हुए देखा गया. वीडियो फुटेज में भीड़ को भागते और कई पुलिस अधिकारियों को एक शख़्स को ज़मीन पर गिराते हुए देखा गया. बाद में पुलिस ने उस शख़्स को घटनास्थल से हटा दिया.

​रिपोर्ट के अनुसार, वाकायामा प्रांत के सेकज़ाई बंदरगाह का दौरा करने के बाद पीएम किशिदा ने अपनी स्पीच शुरू ही की थी कि यह वाकया हुआ.

फुमियो किशिदा जी7 समूह के सर्वोच्च नेताओं की मेजबानी करने वाले हैं. यह बैठक अगले महीने हिरोशिमा में होनी है.

Facebook Comments Box