मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में लव जिहाद का मुद्दा फिर गरमा गया है. एनसीपी विधायक ने दावा किया है कि मंगल प्रभात लोधा ने इंटर फेथ शादियों को लेकर गलत आंकड़े दिए हैं. वे कहते हैं कि उन्हीं के रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी शादियों की संख्या 3693 है. लेकिन मंत्री दूसरी तरफ ये भी कहते हैं कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख मामले हैं.
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इस मुद्दे को उठाया है,
एनसीपी विधायक ने कहा कि मंगल प्रभात लोधा ने इंटर फेथ शादियों को लेकर गलत आंकड़े दिए हैं. उन्हीं के रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी शादियों की संख्या 3693 है. लेकिन मंत्री दूसरी तरफ ये भी कहते हैं कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख मामले हैं. ऐसे बयान समाज के ताने बाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सपा विधायक आसिम अजमी ने भी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मांग कर दी कि मंत्री को अपने इस बयान के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए. लेकिन बीजेपी ने भी अग्रेसिव स्टैंड लेते हुए माफी मांगने से मना कर दिया है, बल्कि इसे शर्मनाक राजनीति बता दिया है.
बीजेपी विधायक आशीष शेलर ने कहा कि आव्हाड ने काफी चालाकी से जिक्र कर दिया है कि समाज में टेंशन बढ़ जाएगी. उनकी तरफ से ये बयान ही तनाव बढ़ाने के लिए दिया गया है. अगर वे कोई गलती बताना भी चाहते थे तो उन्हें सदन में नोटिस देना चाहिए था. हम तो सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हम हिंदू लड़कियों के हक के लिए लड़ रहे हैं, अगर एक केस भी ऐसा आता है तो न्याय देना हमारा काम है. वहीं दूसरे मंत्री गुलाब राव पाटिल ने आरोप लगा दिया कि आव्हाड क्योंकि मुबरा से आते हैं, इसलिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिसकी बेटी चली जाती है, उस पिता पर क्या बीतती है, ये सिर्फ वो समझ सकता है