ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का शनिवार को निधन हो गया। संस्था ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मौलाना वली रहमानी बीते करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। मौलाना वली रहमानी के निधन की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा ‘जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी साहब नहीं रहे, यह पूरे मुस्लिम उम्मा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें।’

Facebook Comments Box