गोवा : पठान फिल्म का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है और महज छह दिन के दौरान दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि हर जगह थिएटर हाउसफुल हैं और लोगों को टिकट नहीं मिल रहे हैं. इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले अब्बास टायरवाला को भी कुछ ऐसी ही दिक्कत से रूबरू होना पड़ गया. दरअसल, वह गोवा में फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत के दौरान अब्बास टायरवाला ने बताया कि वह फैमिली वेडिंग में शामिल होने के लिए गोवा गए हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी तक पठान नहीं देख पाया हूं. क्या आप मेरी इस बात पर यकीन करोगे?’
टायरवाला ने दी हैरान करने वाली जानकारी
टायरवाला ने बताया कि वह मुंबई में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस वक्त गोवा में हूं. यहां कल तक एक भी टिकट उपलब्ध नहीं थी. मैं 25 जनवरी के दिन थिएटर गया और दिनभर टिकट खरीदने की कोशिश करता रहा, लेकिन असफल रहा.’ इसके बाद टायरवाला भारी मन से घर लौट गए. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई, जिसके चलते थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं.’
भारत में हुई इतनी कमाई
गौरतलब है कि भारत में भी पठान जमकर पैसा कूट रही है. सातवें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 328.25 करोड़ हो गई है. पठान के कलेक्शन की रफ्तार देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि दूसरे वीकएंड से पहले यह फिल्म आसानी से 550 करोड़ के क्लब में शामिल होने का दम रखती है.
शाहरुख के अलावा इन स्टार्स ने भी दिखाया दम
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान ने चार साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाईं. अब शाहरुख जल्द ही जवान फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका एक्शन अवतार एक बार फिर दिखाई देगा.